Gold Silver

मलकीसर में नहर टूटी, पानी आया बाहर, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज़ लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर मल्कीसर पंपिंग स्टेशन नहर पर पानी अधिक मात्रा हो जाने पर आरसीपी कॉलोनी और सडक़ पर पानी भर गया। क्योंकि रात्रि को लाइट नहीं रहने के कारण पानी अधिक संख्या में आ गया। नहर विभाग की एक दृष्टि से लापरवाही देखी जाती है अगर डिग्गी का सही ढंग से निर्माण किया हुआ होता और पाइप सही ढंग से लगे होते तो पानी निकासी हो जाती है। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

https://youtube.com/shorts/ardNsoU9mxs?feature=share

 

Join Whatsapp 26