12 से कर सकेंगे शराब की दुकान के लिए आवेदन

12 से कर सकेंगे शराब की दुकान के लिए आवेदन

बीकानेर। नई शराब की दुकानों के लिए आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2020-2021 की लॉटरी अगले महीने निकाली जाएगी। इसके लिए आवेदन 12 फरवरी से किये जायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी रखी गई है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। शराब दुकानों के लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, ई ग्रास चालान और डीडी के माध्यम से जमा कराए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन पेमेंट के बाद आवेदन पत्र और चालान की प्रति जिला आबकारी अधिकारी को जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।

7 मार्च को निकलेगी लॉटरी

प्रदेश भर में विभिन्न जिला मुख्यालय पर 7 मार्च को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों के समक्ष 11 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी निकालने की जानकारी और सूचना जिला कलेक्टर और संबंधित जिला आबकारी अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर जल्द ही उपलब्ध होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |