
कल इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोडऩे हेतु आयोजित किए जा शिविरों की श्रृंखला में मंगलवार को बीकानेर पंचायत समिति के रायसर, कानासर, हुसंगसर, रूणिया में, लूणकरणसर पंचायत समिति के बडेरन, बालेसर, खोखराना, अजीतमाना में, हदां में, कोलायत के चाण्डासर, देवड़ों की ढाणी, चक विजयसिंह पुरा में , नोखा पंचायत समिति की शोभाणा, धरनओक, जयसिंहदेसर मगरा, मोरखाणा, बेरासर, जैसलसर, गोन्दूसर में, पूगल के 2 पीबी, 2एडीएम, पहलवान का बेरा में, खाजूवाला के 2 के एवं डी, आंनदगढ में छतरगढ़ के सआदओलआई, केला श्री डूंगरगढ़ के सोनियासर, बरजांगसर, ठुकरियासर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |