
काले शीशे व बिना नंबर वाली कैंपर ने गाड़ी को मारी टक्कर







बीकानेर। बिना नंबर की काले शीशे वाली कैंपर गाड़ी द्वारा एक गाड़ी का पीछा कर रूकवाने की कोशिश की। जब गाड़ी नहीं रोकी तो पीछे से गाड़ी को गाड़ी से टक्कर मारी। इस संबंध में एफसीआई गोदाम रोड ईंद्रा कॉलोनी निवासी तेज सिंह ने अज्ञात कैंपर गाड़ी में सवार लोगों के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना नौ जनवरी की है। रिपोर्ट में बताया कि नौ जनवरी की शाम को वह अपने तीन अन्य साथी कर्मचारी प्रवीण कुमार, मनीष राजपुरोहित, गिरधारी राम एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बीकानेर जा रहे थे। गाड़ी को गिरधारी ड्राईव कर रहा था। सांखला फांटा के पास एक बिना नंबर की काले शीशे वाली सफेद कैंपर ने पीछा कर हमें रूकवाने की कोशिश की। गिरधारी द्वारा गाड़ी नहीं रोकने पर पीछे से गाड़ी को टक्कर मारी। ऐसे में हमने गाड़ी वहां से भगाकर सालासर टोल पर लगा दी। जिसके बाद गजनेर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात कैंपर गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


