[t4b-ticker]

सोलर प्लांट में काम दिलाने का लालच देकर कैंपर गाड़ी हड़पी

सोलर प्लांट में काम दिलाने का लालच देकर कैंपर गाड़ी हड़पी
बीकानेर। सोलर प्लांट में काम दिलाने का लालच देकर एक कैंपर गाड़ी को छलपूर्वक हड़पने का मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज हुआ है। अलाय निवासी संदीप बिश्नोई ने 27 नवंबर को रिपोर्ट दी कि उसकी कैंपर पूगल रोड पर खड़ी थी। इसी दौरान सतपाल बिश्नोई ने धोखे से गाड़ी सोलर प्लांट में लगाने का झांसा दिया और वाहन अपने कŽजे में ले कर चला गया। जांच के दौरान पुलिस ने फलौदी जिले के राणेरी रोही से करमीसर निवासी महबूब उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी खिदासर निवासी सतपाल बिश्नोई और खारा फलौदी निवासी राधेश्याम की पुलिस तलाश कर रही है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी महबूब को अदालत में पेश कर रिमांड
पर लिया गया, ताकि पूरे प्रकरण की साजिश, भूमिका और अन्य शामिल लोगों का पता लगाया जा सके।

Join Whatsapp