[t4b-ticker]

इस जगह अनियंत्रित होकर पलटी कैंपर गाड़ी, पांच घायल

इस जगह अनियंत्रित होकर पलटी कैंपर गाड़ी, पांच घायल

शनिवार एक कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कैंपर सवार 5 लोग घायल हो गए। हादसा लूणकरणसर रोड मितासर गांव के पास शनिवार शाम 6 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना राजासर बिकान टोल प्लाजा पर दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची राजासर बिकान के टोल प्लाजा की एंबुलेंस के चालक रोहिताश और इएमटी पवन कुमार मीणा ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि लूणकरणसर के राजू खान पुत्र फुसेखान, शाहरुख खान पुत्र तोरु खान, अजीज पुत्र विनोद खान, आमीन पुत्र शंभू खान और धर्मपाल पुत्र पतराम डूडी कैंपर गाड़ी में सवार होकर लूणकरणसर से सरदारशहर की ओर आ रहे थे। तभी मितासर गांव के पास कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल सभी घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है।

Join Whatsapp