अचानक सडक़ पर पशु आ जाने से अनियंत्रित होकर कैम्पर पलटी, चालक व यात्री बाल बाल बचे

अचानक सडक़ पर पशु आ जाने से अनियंत्रित होकर कैम्पर पलटी, चालक व यात्री बाल बाल बचे

बीकानेर। जिले के नोखा के नागौर बाईपास के पास बुधवार को अचानक सडक़ पर चल रही कैम्पर गाड़ी पलट गई जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग बाल बाल बचे है। जानकारी के अनुसार एक दुध लेकर जाने वाले कैम्पर दूध खाली करके वापस अपने गांव कुदसू गांव जा रहा था तभी अचानक सडक़ पर पशु आ जाने कैम्पर अचानक अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। जिससे गाड़ी में सवार यात्री व चालक बाल बाल बचे नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। गाड़ी के पलटते ही तुरंत ही बाबूसिंह, राकेश श्यामसुंदर ने कैम्पर को सीधा करके अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Join Whatsapp 26