Gold Silver

प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार अब अंतिम पड़ाव पर, कद्दावर नेता भाटी का किया स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार अब अंतिम चरण में है। ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी तेज हो चुका है। हर कोई तूफानी दौरा कर अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव पहुंचने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में कोलायत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान ङ्क्षसह भाटी का जनसंपर्क भी तेज हो चुका है। अंशुमान के साथ उनके दादा व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी भी इसी जनसंपर्क का हिस्सा बने हुए हैं, वे लगातार अपने क्षेत्र के लोगों से मिल रहे है। आज देवीसिंह भाटी व अंशुमान सिंह का जगह-जगह स्वागत हुआ। क्षेत्र के लोगों ने बड़ी फूल माला से भाटी का स्वागत किया। जिसमें सुजानसिंह सोढ़ा सरपंच ग़ोकुल, उमम्मेद सिंह सोढ़ा सरपंच छिल्लाकश्मीर, पूंजराज सिंह सोढ़ा, मोती गिरीं, नरपत सिंह, करणीसिंह, गणपत धायल, सैतान सिंह, उत्तमसिंह, दलीप सियाग, पुनू ख़ान, लखु ख़ान, गणपत सिंह सोढ़ा सरपंच, माहासिंह आदि ने स्वागत किया।

Join Whatsapp 26