प्रदेश में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए चलेगा अभियान, 5 परिवार जोडऩे पर 500 रुपए मिलेंगे - Khulasa Online प्रदेश में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए चलेगा अभियान, 5 परिवार जोडऩे पर 500 रुपए मिलेंगे - Khulasa Online

प्रदेश में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए चलेगा अभियान, 5 परिवार जोडऩे पर 500 रुपए मिलेंगे

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी है। अभियान का उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज का लाभ उपलब्ध देना है ताकि बीमार होने की स्थिति में उन्हें एम्पैनल्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके।
राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। वे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों का सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद इन परिवारों को योजना से जोडऩे के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर संबंधित कार्मिक को प्रति पांच परिवार 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि के लिए कम से कम पांच परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रुपए प्रति परिवार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
1 जुलाई से पहले तक कोविड इलाज पर एक बारीय व्यय पुनर्भरण की मंजूरी
सीएम ने कोविड से संक्रमित ऐसे राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स जिन्होंने गैर अनुमोदित चिकित्सालयों में उपचार कराया हैं, उन्हें भी चिकित्सा व्यय के पुनर्भरण के लिए एक-बारीय शिथिलन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, गैर अनुमोदित चिकित्सालय में उपचार कराने पर अधिकतम इंडिकेटिव स्टे पीरियड 20 दिन रखने का निर्णय किया है। इसका लाभ उन्हीं कार्मिकों-पेंशनरों मिलेगा, जिन्होंने कोविड का 30 जून 2021 तक या इससे पहले गैर अनुमोदित हॉस्पिटल में उपचार लिया है।
सीएम आज सीडीएस रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सीएम गहलोत दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य अधिकारियों-कार्मिकों को शनिवार सुबह 10.30 बजे अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आमजन भी देश के इन वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26