[t4b-ticker]

बिजली चोरी रोकने का अभियान जारी, 15 मामले पकड़े

बीकानेर । BkESL का इस सप्ताह शुरू हुआ बिजली चोरी पकडने का अभियान जारी है। BkESL के COO शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में बिजली चोरी होने की सूचना मिलने के बाद कंपनी ने सतर्कता अभियान शुरू किया. पिछले दिनों करमीसर, शिव बाड़ी, तिलक नगर, रिडमसर, narthusar बास, घड़सीसर व हुडको कॉलोनी उदासर में 15 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी.। इन मामलों में बिजली की लाइन पर आकड़ा डालकर बिजली का अवेध उपयोग किया जा रहा था इन लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
Join Whatsapp