Gold Silver

भादाणी तलाई में कल से लगेगा कैम्प

बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा आम जन को राहत प्रदान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चालू की गई है जिसके लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक गोपरेश्वर बस्ती भादाण्ी भवन में कैम्प लगाया जायेगा।श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने बताया कि आम लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिससे आस पास मौहल्लेवासी इसमें अपनी पंजीयन करवा सकते है। इस योजना में एनएफएसए, एसईसीसी चयनित बी पी एल स्टेट बी पी एल अंत्योदय आर्थिक कमजोर विकलांग विधवा परित्यकता संविदाकर्मी आदि पात्रता रखने वालो का नि:शुल्क पंजीयन होगा बाकी सभी 850 रु की वार्षिक शुल्क जमा करवा कर एक साल तक पूरे परिवार का 500000 लाख तक कैशलेश सम्पूर्ण इलाज राजकीय और निजी अस्पतालों में ले सकते है । उन्होने बताया कि कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा।

Join Whatsapp 26