
भुट्टो का बास में बिजली कनेक्शन के लिए दूसरे दिन भी लगाया शिविर




भुट्टो का बास में बिजली कनेक्शन के लिए दूसरे दिन भी लगाया शिविर
बीकानेर। बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने भुट्टो का बास क्षेत्र में उन लोगों कनेक्शन देने के लिए मंगलवार को भी शिविर लगाया जो अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि आज के शिविर में 26 लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया, इनमें से 8 लोगों के मांग पत्र तैयार किए गए। जिन 26 उपभोक्ताओं के बकाया राशि जमा कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिन 7 लोगों ने मांग पत्र की राशि मौके जमा करा दी, उनके यहां मीटर लगा दिए गए। चौधरी ने बताया कि दो दिन के शिविर में 52 लोगों ने आवेदन किया, इनके यहां सर्वे काम पूरा हो गया है। अब तक 26 के मांग पत्र जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 20 लोगों मांग पत्र की राशि जमा कराने के बाद 20 लोगों के यहां मीटर लगाए जा चुके हैं। तीन के पोल लगने के मीटर लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीकेईएसएल ने पुलिस प्रशासन के सहयोग ने इस क्षेत्र में बड़े स्तर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की थी।




