बीकानेर: कोई बिना हेलमेट निकला, किसी ने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाई…कैमरा क्लिक हुआ, फोटो कैद और चालान

बीकानेर: कोई बिना हेलमेट निकला, किसी ने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाई…कैमरा क्लिक हुआ, फोटो कैद और चालान

बीकानेर: कोई बिना हेलमेट निकला, किसी ने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाई…कैमरा क्लिक हुआ, फोटो कैद और चालान

बीकानेर। अब शहर की सड़कों पर केवल पुलिस नहीं, बल्कि ‘अभय’ की डिजिटल आंखें नजर रख रही हैं। हर चौराहा, हर बाजार और हर मोड़ अब कैमरों की निगरानी में है। कोई बिना हेलमेट निकला, किसी ने नो-एंट्री तोड़ी या मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाई…कैमरा क्लिक हुआ, फोटो कैद हुई और चालान बन गया। बीकानेर पुलिस का अभय कमांड सेंटर अब अपराध नियंत्रण के साथ-साथ ट्रैफिक अनुशासन का प्रहरी भी बनने का आतुर है। फिलहाल बीकानेर शहर में 589 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, जिनमें 83 पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरे शामिल हैं। यह सभी कैमरे सीधे पुलिस कंट्रोल रूम के अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं, जहां से 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग होती है। मुख्य बाजारों और चौराहों पर हो रहे ट्रैफिक उल्लंघनों को रिकॉर्ड कर प्रतिदिन ऑनलाइन चालान जारी किए जा रहे हैं। अभय सेंटर से शुरू की गई ऑनलाइन चालान प्रणाली अब तेजी से असर दिखा रही है। सिर्फ 15 दिनों में 507 चालान जारी हुए हैं, जिनसे 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इन चालानों में बिना हेलमेट वाहन चलाना, नो-एंट्री व नो-पार्किंग का उल्लंघन, तीन सवारी, सीट बेल्ट नहीं लगाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, ओवरलोड वाहन आदि के मामले शामिल हैं।

ऐसे होती है कार्रवाई
अभय कमांड सेंटर की स्क्रीन पर शहर के सभी चौराहों की लाइव तस्वीरें आती हैं। जैसे ही कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है, कैमरा उस वाहन की स्पष्ट फोटो लेता है। सिस्टम ऑटोमेटिक नंबर प्लेट स्कैन कर वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त करता है और ई-चालान तैयार होकर सीधे पते पर भेज दिया जाता है। यातायात प्रभारी नरेश निर्माण के अनुसार, श्रीगंगानगर सर्किल, जस्सूसर गेट, जूनागढ़, केईएम रोड, वीर दुर्गादास सर्किल, जयपुर रोड, नोखा रोड, गंगाशहर, मॉर्डन मार्केट, पब्लिक पार्क, शिवबाड़ी और नत्थूसर गेट सहित 83 स्थानों पर कैमरे सक्रिय हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |