Gold Silver

अप्सराओं की तरह सजते हैं ऊंट, गहनों की कीमत सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

आमतौर आपने महिलाओं के गहने पहने हुए देखे होंगे और इन गहनों की कीमत भी लाखों और करोड़ो में होती है. ऐसे में कभी आपने ऊंटो के गहने पहने हुए देखे है अगर नहीं देखे है तो आज हम आपको ऊंटो के पहने हुए गहने के बारे में बताते है. आप इन गहनों की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे. ऊंटो के सिर से लेकर पांवों तक इतने गहने पहने होते है कि महिलाएं ही उन्हें देखकर शर्मा जाती है.रेगिस्तान का यह जहाज साल में एक बार सिर से पांव तक इस तरह सजा रहता है की हर कोई इस सजे धजे ऊंट के साथ फोटो खिंचवाता है.

सुरधाना गांव के रहने वाले ऊंट पालक सुनील कुमार ने बताया कि वे साल में एक बार ऊंट को सजाते है. इस गहने भी काफी महंगे आते है. यहां ऊंट 40 से 50 हजार रुपए के गहने पहनता है. इस ऊंट को गहने पहनने के लिए करीब दो से तीन घंटे का समय लगता है. वे बताते है कि वे बाजार से ऊंट के गहने खरीदकर लाते है जिससे ऊंट काफी सुंदर और आकर्षक लगे.

Join Whatsapp 26