
ऐसा क्या हुआ की रोबिलों ने दे दी बहिष्कार की चेतावनी, पढ़ें ये खबर






ऐसा क्या हुआ की रोबिलों ने दे दी बहिष्कार की चेतावनी, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। ऊंट महोत्सव 2025 में मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पर्यटन विभाग और प्रशासन द्वारा बदलाव करने सांस्कृतिक महोत्सव को वेस्टर्न रूप देने तथा प्रतियोगिताओं को शो का नाम देने पर रोबिलों ने विरोध जताया है। इस संबंध में रोबिलों ने एकजुटता दिखाते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। रोबिलों ने बताया कि ऊंट उत्सव के दौरान पिछले साल हुए गलतियों की बजाय प्रतियोगिताओं का प्रारूप ही बदल कर एक राजस्थानी सांस्कृतिक महोत्सव को पाश्चात्य शैली के तहत इसे शो का नाम जो दिया गया है। जो गलत है।
रोबिलों का कहना है कि सारे कलाकार महीनों से ऊंट उत्सव में होने वाली इन प्रतियोगिताओं की तैयारी करने लगते हैं, लेकिन कलाकार की भावनाओं को यह एकाएक जानकर आहत होता है कि ऊंट उत्सव में होने वाली प्रतियोगिता ही अब खत्म हो गई है। लोक कलाकारों की बात ना सुन और समझ कर प्रतियोगिता का इस महोत्सव में आयोजन नहीं होता है तो हम सभी कलाकारों द्वारा इस महोत्सव का पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राहुलशंकर थानवी, चन्द्रप्रकाश, अशोक बोहरा, माइकल, रविन्द्र जोशी, नवनीत, योगेश सेवग एवं गोपाल बिस्सा आदि कलाकार शामिल रहे।


