पेड़ के पत्ते खाते समय ऊंटनी आई करंट की चपेट में हुई मौत

पेड़ के पत्ते खाते समय ऊंटनी आई करंट की चपेट में हुई मौत

बीकानेर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कीमत लूणकरणसर में आज फिर एक जानवर को चुकानी पड़ी। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नीचे लटकते और झूलते तार अक्सर पशुधन और मवेशियों हेतु नुकसानदेह हैं, ऐसा ही एक हादसा तेहनदेसर हाउस के सामने, शीतला माता मंदिर के पास, वार्ड संख्या 12 में हुवा जहां एक पेड़ के पास विद्युत विभाग के तार झूल रहे थे, एक गर्भवती ऊंटनी (सांड) वहां पहुँची और पेड़ के पत्ते खाने लगी तो करंट की चपेट में आ गई, करंट की चपेट में आने के दौरान वह खुद को तारों से दूर ना कर पाई क्यों कि मालिक के माध्यम से उसके आगे के पैर बंधे हुए थे जिससे चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महिपालसिंह राठौड़ को फोन कर बुलाया गया एवं ग्राम पंचायत के मृत पशु ठेकेदार को मवेशी उठाने की सूचना दी गई है। डूंगरसिंह तेहनदेसर के मुताबिक ग्रामीण अंचल में नीचे झूलते तार एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर आये दिन घटनाएं होती रहती है इसको लेकर विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक गम्भीर नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |