
बैंक में नोट बदलाने आया,गस खाकर गिरा,मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोतवाली थानान्तर्गत एक बैंक में नोट बदलवाने आया एक अधेड़ की मौत हो गई है। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार जेलरोड स्थित एसबीआई शाखा में दोपहर 12.30 बजे एक अधेड़ सौ रूपये का नोट बदलवाने पहुंचा। जहां लेखापाल को नोट पकड़वाया। इस दौरान इस 45 वर्षीय अधेड़ को चक्कर आ गया और गस खाकर गिर गया। जिसे तुरंत 108 एम्बुले ंस से पीबीएम ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार सांवले रंग का 5.7 फिट के इस अधेड़ के सिर पर कॉफी कल की ऊनी टोपी पहन रखी है। हल्की पीली कॉफी कलर की पट्टीदार स्वेटर जिसमें सफेदधारी है तथा स्लेटी रंग की पेन्ट पहनी हुई है। इस संदर्भ में पुलिस ने सभी थानों को सूचित किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |