Gold Silver

घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला और लटक गया खेजड़ी से

नागौर। जिले के मौलासर में एक दिन पहले शाम में परिजनों को बिना बताये घर से मोटरसाइकिल पर निकले युवक का शव शुक्रवार सुबह मौलासर स्थित लालाना तालाब में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। युवक का शव मोटरसाइकिल पर खड़ा और खेजड़ी के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुुंंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद युवक के शव को पेड़ पर बंधे फंदे से उतरवाया और राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।युवक की मौत के कारणों को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक युवक की शिनाकष्ट मौलासर निवासी बाबूलाल उर्फ बल्या पुत्र नुन्दराम प्रजापत (42) के रूप में हुई है। ये कस्बे में कचौरी का ठेला लगाता था और शुक्रवार शाम से ही अपने घर से गायब था। मृतक बाबूलाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसके चलते करीब 4 महीने पहले उसकी दो बेटियों व एक बेटे की शादी भी सामाजिक सहयोग से की गई थी। इसके बाद आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में पेड़ से लटका शव देखा तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ और मृतक युवक के परिजन भी पहुंच गए। जानकारी मिलते ही मौलासर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव पेड़ पर बंधे फंदे से उतरवाया और राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26