Gold Silver

फेसबुक पर लाइव आकर बच्चों के साथ खाया जहर, बोला- मेरी पत्नी, उसका प्रेमी और चार अन्य हमारी मौत के जिम्मेदार

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले के पंडितावाली गांव के रहने वाले राजकुमार गिरी (30) की सोमवार को मौत हो गई। उसने सोमवार को अपने 2 बच्चों मुनमुन (12) और पंकज (10) के साथ खेत में सल्फास की गोलियां खा ली थी। इससे पहले राजकुमार ने फेसबुक लाइव में अपनी और बच्चों की मौत के लिए पत्नी और 3-4 अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। कुछ लोगों ने यह लाइव देखा तो दौड़कर राजकुमार के घर पहुंचे और तीनों को पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजकुमार ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। दोनों बच्चों का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

राजकुमार ने सुसाइड से पहले लाइव वीडियो में आकर बात की और रोते हुए सुसाइड का कारण बताया।

लाइव वीडियो में राजकुमार ने रोते हुए अपने बच्चों से उनकी मम्मी को राम-राम करने के लिए कहा। इस पर मासूम मुनमुन और पंकज ने अपनी मम्मी को राम-राम किया।

राजकुमार ने कहा- मम्मी खुश रही। इस पर मुनमुन बोली कि मम्मी खुश रही राकेश मेघवाल के साथ। फिर राजकुमार ने रोते हुए कहा- बहुत परेशान हुए हम। 2 साल हो गए। इंदिरा पोटलिया टॉर्चर कर रही थी। उससे हम लड़ाई लड़ सकते थे। कृष्ण जाखड़ से लड़ाई लड़ सकते थे। पर हंसराज मेघवाल, हंसराज की बहू, मेरी पत्नी , उसका प्रेमी राकेश और जसवंत। इतना बोलते-बोलते राजकुमार रुक जाता है। सांस लेता है और फिर रोते हुए बोलता है- मेरे टाबरां (बच्चों) की, मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। इसके बाद राजकुमार रोने लगता है। उसके साथ दोनों बच्चों की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं।

राजकुमार कहता है-

जसवंत मेघवाल, मेरी पत्नी, राकेश मेघवाल, हंसराज मेघवाल और हंसराज की पत्नी मेरे दो टाबरां की मौत का जिम्मेदार…फिर राजकुमार सिसकने लगता है। फिर कहता है -वो हैं। इसके बाद हाथ में सल्फास की गोलियों की शीशी दिखाते हुए बोलता है कि बहुत तंग हुए, बहुत तंग हुए। खुश रही शारदा। फिर वो अपने बच्चों को बोलता है अपनी मम्मी को लास्ट की राम-राम करो। इस पर बच्चे बोलते हैं- राम-राम मम्मी, लास्ट की। राजकुमार बोलता है खुश रही। अपने बच्चों को कहता है तुम्हारी मम्मी को बोलो खुश रही। बच्चे बोलते हैं- खुश रही मम्मी। इसके बाद राजकुमार रोने और सिसकने लगता है।

कुछ देर रुकने के बाद राजकुमार फिर कहता है…

हम तेरे पास कभी नहीं आएंगे। इस पर बच्चे बोलते हैं कि हम तेरे पास अब कभी नहीं आएंगे। राजकुमार कहता है- मम्मी मेरा नवोदय स्कूल में सिलेक्शन हो जाता, लेकिन आप हर वक्त फोन पर बात करती थी। इसके पीछे-पीछे मुनमुन बोलती है मम्मी मेरा नवोदय में सिलेक्शन हो जाता, लेकिन आप सारा दिन बात करती रहती थी। मुझे पढ़ाया नहीं। इसके बाद राजकुमार रोते हुए बोलता है आई लव यू, सारा भाइयां ने राम-राम।

Join Whatsapp 26