
एकराय होकर आए और कर डाली मारपीट, महिला की लज्जा भंग करने का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में सारूण्डा निवासी ने पुनम पुत्र कमल काकड़, कमल पुत्र किरताराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 मार्च की रात को 11 बजे की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर प्लॉट पर आए और मारपीट की। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसकी जाति को निशाना बनाते हुए जाति सूचक गालियां दी और साथ में बैठी महिला के साथ मारपीट करते हुए उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


