
मारपीट के इरादे से हथियारों से लैस होकर आए, आस-पड़ोस के लोगों को देख भाग गए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हथियारों के दम पर घर के आगे आकर हमला करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। इस सम्बंध में पठानों के मौहल्ले के रहने वाली हमीदा बानो ने सागर उर्फ ढुलिया, शाहनवाज तेली, मोंटू वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 अगस्त की रात को साढ़े बारह बजे के आसपास की है। महिला ने बताया कि आरोपी रात के समय में उसके घर के आगे आये। आरोपियों के हाथों में लोहे के पाईप सहित अन्य कई हथियार थे। महिला ने बताया कि आरोपियों ने घर के आगे आकर जोर-जोर से आवाजे दी। इस दौरान आरोपियों ने घर के आगे खड़ी स्कूटी को गिरा दिया और तोडफ़ोड़ करने लगे। आरोपियों के शोर शराबे के कारण जब मोहल्ले के लोग जाग गए तो आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


