पहुंचने लगे है विधायकों के पास फोन,विधायक बोले-संगठन का आभाार

पहुंचने लगे है विधायकों के पास फोन,विधायक बोले-संगठन का आभाार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मंत्रिमंडल के नामों पर फाइनल मुहर शुक्रवार शाम दिल्ली में लगी है। शपथ से पहले सीएम भजनलाल राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे और मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी।
इधर, मंत्री पद की शपथ लेने के लिए विधायकों के पास फोन पहुंचना शुरू हो गए हैं। श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा के पास शपथ के लिए फोन आया है। वे जयपुर पहुंच गए हैं। झाबर सिंह ने इसकी पुष्टी की है। उन्होंने कहा- भाजपा नेतृत्व का आभार जो उन्होंने मंत्री बनाने योग्य समझा।
मंत्री बनने वाले विधायक पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे, बीजेपी ऑफिस से मंत्री बनने वालों को तिलक लगाकर रवाना किया जाएगा। महिला मोर्चा की पदाधिकारी तिलक लगाकर स्वागत करेंगी। यह पुरानी परंपरा है, इस बार भी यह परंपरा निभाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |