मजदुरी के पैसे लेने के लिए बुलाकर जानलेवा हमला किया, ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

मजदुरी के पैसे लेने के लिए बुलाकर जानलेवा हमला किया, ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

 

बीकानेर। मजदुरी के पैसे लेने के लिए बुलाकर जानलेवा हमले करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डिडू सिपाहियान का मोहल्ला पाबुबारी के अंदर रहने वाले फिरोज पुत्र मोहम्मद सदीक ने कादरी फ्लोर मील के पीछे बाबा रामदेव मंदिर के सामने वाली चौखुंटी फाटक निवासी वसीम के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई अशोक अदलान कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता मोहम्मद सदीक रंग पेंट का कार्य करते हैं व वर्तमान में राजकीय विद्यालय खारी में रंग पेंट का काम ठेकेदार वसीम के अधीन कर रहे थे। 18 फरवरी को उसके पिता ने ठेकेदार वसीम से मजदुरी के पैसे मांगे तो वसीम ने शराब के नशे में गाली-गलौज कर हाथापाई की और काम से निकाल दिया। जिसके बाद उसके पिता घर आ गये। दोपहर लगभग ढाई बजे वसीम ने उसके पिता को मजदुर के पैसे लेने पाबुबारी के पास बुलाया। जहां उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके पिता के चोटें आई व हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां इलाज चल रहा है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 323, 341, 504, 506, 307, 382 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |