Gold Silver

पैसों की लेन देन में युवक को पैसे देने के लिए बुलाया फिर की मारपीट

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया पैसे देने के लिए बुलाकर लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोपी जेब से 1500 रुपए भी लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव का नोखा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना तीन अगस्त की है। पीडि़त 4 अगस्त को मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि ​​​​​​​रायसर फाटक के पास निवासी​​​​​​​ पीडि़त ​​​​​​​राजूराम लखारा ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके व जोरावरपुरा निवासी रमेश राठी के मध्य आपस में जान पहचान व लेन देन है। लेन देन की बात को लेकर 3 अगस्त की रात रमेश राठी ने उसे फोन कर कहा कि मैं अभी रायसर फाटक के पास, नोखा में खड़ा हूं आप आ जाओ व आपका पेमेंट ले जाओ। रुपए लेने के लिए रायसर फाटक के पास गया तो रायसर फाटक के पास तो वहा पर रमेश राठी व तीन अन्य व्यक्ति हाथों में लकड़ी की हॉकी व डंडा लिए खड़े हुए थे।
उन्होंने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। कहा कि वापस पैसे मांगने की हिम्मत कैसे की। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बचाया। इस दौरान आरोपी जेब से 1500 रुपए निकाल भाग गए। स्थानीय लोगों ने नोखा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोटें होने से बीकानेर रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp 26