बीकानेर से युवक को फोन कर बुलाया फिर बंधक बना कर तोड़े हाथ, जानिए पूरा मामला

बीकानेर से युवक को फोन कर बुलाया फिर बंधक बना कर तोड़े हाथ, जानिए पूरा मामला

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । तहसील के गांव बिग्गा के निवासी एक ग्रामीण ने रुपयों के लेनदेन में बीकानेर से एक युवक को बुलाया एवं अपने घर में बंधक बना कर सरियों, थाप मुक्कों से पीटा। युवक की पिटाई इतनी जबरदस्त की गई के उसके दोनों हाथ टूट गए एवं पूरे शरीर पर चोटें आई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बीकानेर निवासी नारायण उर्फ नरेश गहलोत का गांव बिग्गा के निवासी भैंरू पुरी गोस्वामी के साथ रूपयों का लेन देन था एवं इसी लेनदेन के चलते 25 जुलाई शनिवार को शाम करीब 7 बजे नरेश को भैंरू ने फोन कर गांव बुलाया था। नरेश गहलोत बीकानेर से अपने दोस्त राहुल के साथ मोटरसाईकिल पर रवाना होकर गांव बिग्गा पहुंचा। जहां पर भैंरू, उसके पिता लक्ष्मण पुरी, आशीष गिरी, भैंरू का मामा एवं अन्य 5-6 लोग पहले से ही घात लगा कर बैठे थे। नरेश के बिग्गा पहुंचते ही आरोपी उसे घर में ले गए एवं बंधक बना लिया। आरोपियों ने रात को करीब 11 बजे सरिए, थाप मुक्कों से बेरहम, अंधाधुंध, अत्यधिक मारपीट की। नरेश के साथ आए दोस्त राहुल ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई एवं नरेश के परिजनों को फोन किया। नरेश के अत्यधिक घायल होने पर ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से चोटें अधिक होने के कारण उसे बीकानेर रैफर किया गया। दो दिनों तक उसका उपचार में होने के बाद उसके भाई पवन कुमार गहलोत ने आज श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |