
सरकारी शिक्षक को घर बुलाकर खींचे फोटो-वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 15 लाख रु., पति-पत्नी को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले में पुरानी आबादी थाना इलाके में एक सरकारी अध्यापक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुरानी आबादी थाना इलाका निवासी एक अध्यापक ने पुरानी आबादी थाने में एक महिला व उसके पति के खिलाफ गुरुवार को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी ज्योति नायक ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आज इमरती उर्फ भावना पत्नी जालूराम उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 10 पुरानी आबादी व जालूराम पुत्र बिजनाराम उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पति-पत्नी पुरानी आबादी कुंज विहार में किराए के मकान पर रहते हैं। वहीं आरोपी जालूराम बॉर्डर होमगार्ड में भी तैनात था, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह रंग रोगन का कार्य करता है। पत्नी इमरती घरेलू कार्य करती है।
ब्लैकमेल कर ऐंठे 20 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति-पत्नी ने अध्यापक को अपने घर बुलाकर उसके फोटो-वीडियो बना लिए और फिर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग करने लगे। अध्यापक ने आरोपियों के दबाब में आकर 20000 रुपए आरोपियों को फोन पे भी कर दिए, लेकिन उसके बाद आरोपियों ने 15 लाख रुपए की मांग कर डाली जिस पर अध्यापक ने पुरानी आबादी थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुरानी आबादी थाना में एक सरकारी अध्यापक ने दम्पति के खिलाफ ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की मांग करने का मामला दर्ज करवाया था जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। अब आरोपियों से पूछताछ कर रहे है।


