
युवती को घर बुलाकर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म





युवती को घर बुलाकर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
बीकानेर । जिला पुलिस के सेरूणा थाना इलाके में एक युवती को कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की सनसनी खेज वारदात सामने आई है। बापेऊ गांव में हुई इस वारदात में पीडि़ता की रिश्तेदार लगती दो महिलाओं ने उसे बहाने से अपने घरबुलाया और एक कमरे में बंद कर दिया, जहां महिलाओं का एक रिश्तेदार युवक पहले से मौजूद था। उसने पीडि़ता को जबरन दबोच लिया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि लोकलाज के चलते पीडि़ता नेअपने साथ हुई वारदात परिजनों से छुपाए रखी, सोमवार को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने परिजनों को अपनी आपबीतीबताई। इसके बाद पिता के साथ थाने पहुंची पीडि़ता ने सहजरासर निवासी मेघनाथ समेत अपनी रिश्तेदार दो महिलाओं के खिलाफमामला दर्ज कराया। पीडि़ता ने बताया कि रिश्तेदार महिलाओं ने मुझे कॉल करके अपने घर बुलाया और धक्का देकर कमरें मेंबंद कर दिया, जहां पहले से मौजूद मेघनाथ ने मेरे साथ दुष्कर्म करने के बाद धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तोतुझे समाज में बदनाम कर दूंगा।


