आईएएस-आईपीएस बनकर एसडीएम को किया फोन, बिल्डर की जानकारी मांगकर की लाखों रुपये की धोखाधड़ी - Khulasa Online आईएएस-आईपीएस बनकर एसडीएम को किया फोन, बिल्डर की जानकारी मांगकर की लाखों रुपये की धोखाधड़ी - Khulasa Online

आईएएस-आईपीएस बनकर एसडीएम को किया फोन, बिल्डर की जानकारी मांगकर की लाखों रुपये की धोखाधड़ी

बीकानेर। मंगलवार को सुबह 7.37 बजे एक शख्स ने श्रीगंगानगर एसडीएम उम्मेदसिंह रतनू को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन बनकर फोन किया। उसने श्रीगंगानगर में रिद्धि सिद्धि एनक्लेव के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश शाह के बारे में जानकारी और उसका मोबाइल नंबर मांगा। एसडीएम को शक हुआ तो उसने मना कर दिया।
बाद में उस शख्स ने सीनियर आईपीएस सतवीर चौधरी बनकर श्रीगंगानगर कोतवाली एसएचओ विश्वजीतसिंह को फोन कर बिल्डर के नंबर ले लिए। श्रीगंगानगर के पूर्व कलेक्टर जाकिर हुसैन बनकर बिल्डर को फोन किया और कहा कि मुंबई में उसके परिचित को इलाज के लिए 16 लाख रुपए चाहिए।
बिल्डर ने मुंबई में अपने भाई सुरेश को फोन कर छह लाख रुपए की व्यवस्था करवा दी। मुंबई के बोरी वली में प्रवीण नाम के शख्स ने छह लाख रुपए ले लिए। बिल्डर ने पूर्व कलेक्टर जाकिर हुसैन को फोन किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई और हकीकत सामने आ गई। बिल्डर की ओर से श्रीगंगानगर के सदर थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26