
कॉल कर मांगी 5 लाख की फिरौती, बड़े गैंगस्टर को दे ही है सुपारी






जयपुर जयपुर में धमकी भरा कॉल कर 5 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। बड़े गैंगस्टर को परिवार को जान से मारने की सुपारी देने की धमकी दी गई है। प्रताप नगर थाने में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर मालपुरा गेट निवासी योगिता पाठक (35) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सांगानेर और प्रताप नगर थाने में आरोपी लक्ष्मीकांत के खिलाफ साल 2022 में दर्ज है। आरोप है कि 18 जनवरी को दोपहर करीब 1:20 बजे लक्ष्मीकांत ने उसके पति कमल किशोर का कॉल किया। पति कमल किशोर नहाने गए हुए थे। इस कारण पत्नी योगिता ने फोन उठाया। लक्ष्मीकांत ने धमकी दी कि 5 लाख रुपए मेरे बैंक अकाउंट में डाल दो।
सांगानेर और प्रताप नगर थाने में दर्ज मुकदमों में 15 दिन के अंदर राजीनामा कर लेना। नहीं तो मैंने तुझे, तेरे पति को और बच्चों को मारने की सुपारी बहुत बड़े गैंगस्टर को दे दी है। एक लाख रुपए गैंगस्टर को दे दिए है। जब मैं तुम सबको मरवा दूंगा तो मुकदमे कौन लड़ेगा। धमकाया कि मैं तो 12 दिन में बाहर आ गया, अब तुम सबकी बारी है, अगर जीना चाहते हो तो मेरी बात मान लो। नहीं तो पूरा परिवार ड्डमारा जाएगा। धमकी भरे कॉल को लेकर पीडि़ता ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


