
बीकानेर / फ़ोन कर बुलाया फिर शराब पिलाकर की मारपीट, हुआ बेहोश, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । फ़ोन कर युवक को बुलाया फिर उसे शराब पिलाकर मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया । इस घटना को लेकर पीड़ित ने लूणकरणसर थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है ।
यह है पूरा मामाला
लूणकरणसर थाने में हजारी राम पुत्र जोगाराम जातिवाद निवासी 264 आरडी उदाना फाटा ने दो रिपोर्ट में बताया की वह आज दिन में 1:30 बजे खेत जा रहा था तो मुझे हेतराम पुत्र धन्नाराम ने फोन करके मुझे बुलाया नहर की पुली 264 आरडी पर जहां राजेश मेघवाल वह उसका भाई ने दोनों ने मिलकर मुझे शराब पिलाई । पिलाने के बाद मेरे साथ मारपीट की हाथों से फिर लाठी से मुझे पीटा जिससे बेहोश होकर वहां गिर गया फिर मुझे वहां से छोड़ कर चले गए।


