
रुपये देने के बहाने बुलाकर बुरी तरह से पीटा, पास की नगदी सारी छीनने का आरोप







बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में एक युवक ने मामला दर्ज करवाता हुआ बताया कि उसको पहले उधार रुपये दिये हुए थे वो वापस ले जाने के लिए बुलाया और फिर वहीं बुरी तरह से पीटा। जानकारी के अनुसार बीकानेर के दम्माणी चौकी निवासी रविकांत जोशी ने धर्मनगर द्वार निवासी महेश पुरोहित एवं लक्ष्मीचंद्र पुरोहित के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने का मामला दर्ज करवाया है। पीडित ने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों में पैसे मांगता है एवं इसके एवज में आरोपियों का चैक उसके पास पड़ा है। गत 5 अप्रेल को आरोपियों ने उसे रुपए देने का झांसा देकर विवेकनाथजी की बगीची बुलाया एवं वहां पर उसके साथ मारपीट करते हुए उससे 3500 रुपए नकदी व कागजात छीन लिए। इस मामले की जांच नयाशहर थाने के हैडकांस्टेबल नरेश सिंह करेगें।

