एक मां की पुकार मेरा मोहित कहां चला गया

एक मां की पुकार मेरा मोहित कहां चला गया

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशीवाड़ा के एसबीआई बैंक गली में रहने वाले उमाशंकर हर्ष के पुत्र मोहित हर्ष जो कि 21 सित. को अचानक घर से कही चला गया । परिजनों ने पूरे दिन खोजबीन कि लेकिन मोहित का कही भी पता नहीं चलने पर थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के 4 दिन बाद भी आजतक मोहित का कोई अता पता नहीं चल पाया है। पांच दिन निकल जाने के बाद मोहित का पता नहीं लगने पर परिजनों के हाल बुरे हो रहे है। मां व पिता के रो- रो कर बार अपने मोहित के आने का इंतजार कर रहे है कि मोहित कब उनके पास आए। पड़ौसी बताते है कि हमेशा हंसमुख रहने वाला मोहित का इस तरह से अचानक घर से चले जाने से बहुत दु:खी है।
खुलासा न्यूज अपील करता है कि मोहित जहां कही भी हो तुरंत अपने परिजनों से संपर्क करे क्योकि आपके जाने से आपकी मां व पिता व पूरा परिवार परेशान है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |