[t4b-ticker]

कैलिबर शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी का शानदार प्रदर्शन, पंकज जाट ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

कैलिबर शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी का शानदार प्रदर्शन, पंकज जाट ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

बीकानेर। कैलिबर शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने एक बार फिर बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अकादमी के प्रतिभाशाली शूटर पंकज जाट ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। इस वर्ष अकादमी के कुल 40 खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया, जिनमें 10 बेटियां भी शामिल हैं — जो अकादमी की मजबूत प्रशिक्षण व्यवस्था और खेल विकास का सशक्त उदाहरण है।
नेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राइफल शूटिंग में रविंद्र इसरावाल तथा एयर पिस्टल में कोच सुनील कुमार जाट, पंकज, सुनीता, पवित्रा, आध्या, लावण्या, धीरज, नामित, साहिल, अभिषेक, संदीप, सचिन, राहुल और मुकेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इन सभी खिलाड़ियों का चयन अब इंडिया टीम के सेलेक्शन ट्रायल के लिए हुआ है।
इस प्रतियोगिता की एक और विशेष उपलब्धि यह रही कि शूटर रवि व्यास ने 60 वर्ष की आयु में सीनियर मास्टर कैटेगरी में अत्यंत शानदार प्रदर्शन किया। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है। इसके साथ ही रवि व्यास जी 25 मीटर और 50 मीटर स्पर्धाओं में भी अपनी प्रतिभा आजमा रहे हैं और निरंतर बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर हैं।
अकादमी प्रबंधन ने इसे बीकानेर के खेल इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

Join Whatsapp