
बीकानेर: खेत के ट्यूबवैल से केबल ही चुरा ले गए चोर






बीकानेर। लूणकरनसर के कालू थाने में ग्राम राजपुराहुडान की रोही स्थित ट्यूबवैल से अज्ञात चोर केबल चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की वारदात का सुराग लगाने में जुटी है। थानाधिकारी सुरेश कुमार मील ने बताया कि ग्राम राजपुराहुडान निवासी रविन्द्र कुमार जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ट्यूबवैल से अज्ञात चोर करीब 200 फीट केबल चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


