
शराबबंदी के केबिनेट सब कमेटी बनी






जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी लागू करने के व्यवहारिक पहुंलुओं पर विचार के लिए डॉ. बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की। इसमें डॉ. रघु शर्मा, टीका राम जूली, राजेन्द्र यादव सदस्य है। यह कमेटी सीएस राजन कमेटी की रिपोर्ट के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगी।


