
कैबिनेट मंत्री की फिसली जुबान, सुमित गोदारा ने नरेंद्र मोदी की जगह मनमोहन सिंह को बताया पीएम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान कैबिनेट मंत्री और लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बता गए। वे देश के पुराने पीएम का उल्लेख कर रहे थे। इस दौरान गलती से वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की जगह मनमोहन सिंह को बता दिया। खास बात रही कि किसी ने मंत्री को टोका भी नहीं। जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आज होटल लक्ष्मी निवास में हुआ। समिट खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा बतौर अतिथि मौजूद थे। समिट में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ें। समिट में सवा सौ से ज्यादा एमओयू का लेन-देन हुआ।
मनमोहन सिंह को बता दिया पीएम, किसी ने टोका तक नहीं
मंत्री गोदारा ने भाषण की शुरूआत में देश में हुए आर्थिक विकास की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हैं। गोदारा यहीं नहीं रुके और कहा कि जब प्रधानमंत्री ने शपथ ली तब देश अर्थव्यवस्था में 12वें नंबर पर था लेकिन आज पांचवें नंबर पर आ गया है। इससे पहले उन्होंने पूर्व कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरसिंहा राव की भी तारीफ की। गोदारा ने कहा- नरसिम्हा राव ने इकोनोमिक रिफॉर्म किया। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने काम किया। वर्तमान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह है, उन्होंने अर्थ व्यवस्था को 12वें से 5वें नंबर पर पहुंचा दिया है। आमतौर पर सुमित गोदारा राजनीतिक भाषण के बजाय बहुत सधी हुई बात करते हैं। हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी सभी सरकारों की तारीफ की, लेकिन वो नरेंद्र मोदी के बजाय गलती से मनमोहन सिंह बोल गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे नोट तो किया लेकिन किसी ने मंत्री को टोककर दुरुस्त करने की कोशिश नहीं की।


