Gold Silver

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के घर चोरी, मामला दर्ज

जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को अज्ञात चोरों ने उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के घर पर धावा बोला. चोर उनके घर से दो एलईडी टीवी चुरा ले गए. इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज किया गया है.दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ लाल चंद कायल ने शुक्रवार को बताया कि जगदंबा कॉलोनी स्थित मंत्री के मकान से अज्ञात चोर दो एलईडी टीवी चोरी कर ले गये. घटना गुरुवार रात की है. उनके अनुसार आमतौर पर उस घर में कोई रहता नहीं है. चोरी के बारे में घर की साफ सफाई करने वाले ने जानकारी दी.

Join Whatsapp 26