
16 को कैबिनेट की मीटिंग, मुख्यमंत्री ले सकते है वैट पर बड़ा फैसला






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 नवंबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने पर सरकार विचार करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, हमने तय किया है कि हम परसो कैबिनेट मीटिंग बुला रहे हैं। कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में बैठकर हम विचार-विमर्श करेंगे। जो भी संभव होगा वो हम फैसला करेंगे। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान की शुरूआत और पैदल मार्च के बाद उन्होंने यह बात कही।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस से रूबरू होकर कहा कि अलग-अलग राज्यों ने अलग-अलग वैट के रेट्स में कमी करके दाम घटाएं हैं। जिससे राज्यों के बीच भी असमानता हो गई है। पड़ोसी राज्यों और राजस्थान ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी अंतर आ गया है। बीजेपी अनावश्यक रूप से हम पर आरोप लगाती है कि राज्य सरकार वैट के रेट कम क्यों नहीं कर रही है। लेकिन हमारी मांग हर आदमी नहीं समझ पा रहा है।
गहलोत ने कहा कि जब तक लोग गहराई में नहीं जाएंगे, हमारी मांग नहीं समझ पाएंगे। हमारी मांग है कि केन्द्र जो भी टैक्स कम करेगा उसके अनुपात में राज्य का भी टैक्स अपने आप कम हो जाएगा।
केंद्र को समझ में आएगा महंगाई बड़ा मुद्दा है-गहलोत
गहलोत ने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में केन्द्र सरकार की नीति बहुत खराब रही है। साल 2020 में रोजाना कुछ-कुछ दाम बढ़ाते-बढ़ाते 25-30 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ा दिए और फिर अब अचानक दिखावे के लिए 5-10 रुपए घटा दिए। हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार एक्साइज में 10 से 15 रुपए और कम करे। इससे राजस्थान में 3500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू का नुकसान होगा, वो जनहित में हमें मंजूर है। लेकिन जनता की जेब खाली होना बंद होना चाहिए।
रसोई का जो बजट बिगड़ रहा है, वो भी बंद होना चाहिए और महंगाई कम होनी चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यह जनजागरण का प्रोग्राम दिया है,जो पूरे देश में चलेगा। इससे केंद्र सरकार को समझ में आ जाएगा कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। अगर समय रहते फैसला नहीं किया तो उसे भुगतना पड़ेगा।
एक दिन मोदी सरकार को जाना पड़ेगा- डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महंगाई और केंद्र सरकार के खिलाफ एआईसीसी के निर्देश पर जनजागरण अभियान की शुरूआत की गई है। हम गांव-ढ़ाणी और प्रदेश के 56 हजार बूथों पर जाकर जन जागरण करें। जनता को बताएंगे कि मोदी सरकार महंगाई घटाने का वादा करके देश में आई थी। लेकिन महंगाई घटा नहीं पाई। गरीब का जीना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार नौटंकी कर रही है।
केंद्र ने पेट्रोल-डीजल में 5-10 रुपए घटाए हैं, उससे महंगाई कम होने वाली नहीं है। जब तक केंद्र यह नहीं करेगा कि अगले 12 महीने तक गैस सिलेंडर, खाने की वस्तुओं की रेट्स नहीं बढ़ाए जाएंगे। ज्यादा फर्क नहीं पडऩे वाला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पीएम और गृहमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है। हम लोगों को जागृत करेंगे और एक दिन मोदी सरकार को जाना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने डोटासरा ने नेतृत्व में जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से पीसीसी तक महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला। राज्य में यह अभियान 20 नवंबर तक चलेगा।


