अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज

अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज

अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक बार फिर दिल्ली पहुंचे। सीएम ने शनिवार रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के अलावा वे केन्द्रीय मंत्री हरदीपपुरी से भी मिले। सीएम भजनलाल शर्मा की शाह से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में कुछ और राजनीतिक नियुक्तियां होंगी। दस से पन्द्रह बोर्ड-आयोगों में नियुक्ति की चर्चा चल रही है। वरिष्ठ नेता, जिन्हें टिकट नहीं मिला या हार गए, लेकिन सत्ता में उनका रहना जरूरी है। ऐसे नेताओं को एडजस्ट करने को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा है।

मुलाकात की राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
इसी तरह मंत्रिमंडल विस्तार या फिर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की चर्चा भी काफी दिनों से चल रही है। ऐसे में सीएम के दिल्ली दौरों को इन्हीं सब चर्चाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले सीएम 28 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे और 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिले थे। इस मुलाकात की भी राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही थी।

मंत्री हरदीप पुरी से भी मिले सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात के दौरान राजस्थान रिफाइनरी को शीघ्र शुरू करने तथा पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |