तीन से चार दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

तीन से चार दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में सीएम भजनलाल रुके है. मुख्यमंत्री शर्मा ने रविवार देर रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की. करीब आधे घंटे उनकी बिरला से मुलाकात हुई.

राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम के कार्यभार संभालने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन पर हलचल बढ़ गई है.सूत्रों तो माने तो संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा जारी है. कुछ ही दिनों में मंत्री बनने वाले विधायकों के नामों का ऐलान हो सकता है.मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मी की कैबिनेट में  20 मंत्री बनाए जा सकते हैं. आने वाले तीन-चार दिन में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है.

संविधान के नियम के अनुसार चुनाव हुए राज्य में सीएम के साथ साथ अधिकतम 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं.  बीजेपी ने  प्रदेश के सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा को, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम पहले ही  बना चुकी है. इसके बाद   27 मंत्री और बनाए जा सकते हैं. फिलहाल केवल 20 मंत्री ही  बनाए जाने की दिल्ली में चर्चा तेज है. संभावित नामों की बात करें तो किरोड़ीलाल मीणा, महंत प्रतापपुरी,बाबा बालकनाथ, ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा को मंत्री बनाया जा सकता है.

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |