
सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए दो साल की छूट, कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए कई अहम फैसले,पढ़ें खबर




खुलासा न्यूज, नेटवर्क। करीब चार महीने बाद हुई भजनलाल सरकार की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए दो साल की छूट देने का फैसला लिया गया। साल 2025-26 में कर्मचारियों को दो साल की छूट दी गई है। यह कैबिनेट बैठक 4 महीने बाद हुई है, इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में कैबिनेट बैठक हुई थी। बैठक में टाउनशिप पॉलिसी सहित 3 नीतियों को भी मंजूरी दी गई है। टाउनशिप पॉलिसी के तहत अब हाउसिंग स्कीम में जमीन का 7 प्रतिशत हिस्सा पार्क व खेल मैदान के लिए रखना अनिवार्य होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी प्लॉट का आवंटन स्थानीय निकायों द्वारा ही किया जाएगा। गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी के तहत छोटे शहरों तक सीएनजी नेटवर्क का विस्तार करने का प्रावधान किया गया है।




