आयकर ऑडिट की तिथि बढ़ाने को लेकर आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के सीए मेंबर्स ने सौंपा ज्ञापन

आयकर ऑडिट की तिथि बढ़ाने को लेकर आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के सीए मेंबर्स ने सौंपा ज्ञापन

आयकर ऑडिट की तिथि बढ़ाने को लेकर आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के सीए मेंबर्स ने सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। बीकानेर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला और आयकर ऑडिट की तिथि 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में सीए हेतराम पूनिया, सीए मुकेश शर्मा, सीए सुमित नवलखा , सीए राजेश भूरा, सीए अभय शर्मा, सीए अंकुश चोपड़ा, सीए जे.पी. आचार्य, सीए गौरव अग्रवाल,सीए जितेन्द्र चोपड़ा एवं सीए मनक कोचर सहित अनेक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल रहे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान समय सीमा में करदाताओं एवं पेशेवरों दोनों को अनुपालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तिथि में विस्तार से न केवल दबाव कम होगा बल्कि अधिक सटीक एवं व्यवस्थित अनुपालन भी सुनिश्चित हो सकेगा।

सीए समुदाय ने सामूहिक रूप से यह अनुरोध पेशे और समाज दोनों के हित में किया। इस अवसर पर मंत्री श्री मेघवाल ने सीए मेंबर्स को आश्वासन दिया कि सरकार इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लेगी और तिथि बढ़ाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |