
सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने बीकानेर नगर 538 वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया





सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने बीकानेर नगर 538 वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया
खुलासा न्यूज़। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2025 को बीकानेर नगर 538 वां स्थापना दिवस शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में सुबह 6:00 से 10:00 तक सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों र्ने रंग बिरंगी पतंगे उड़ाकर स्थापना दिवस को उल्हास पूर्वक मनाया तथा एक दूसरे कि पतंगे काटकर आनंद मय माहौल बनाया पतंगबाजी में ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा कार्यकारिणी सदस्य सीए मोहित बैद भूतपूर्व अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा सीए असगर अली छींपा सीए नज़रुल इस्लाम कोहरी सीए धर्मेंद्र गौतम व कई अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



