बीकानेर ब्रांच आईसीएआई द्वारा सीए डे 2025 21 जून से 1 जुलाई तक होंगे विविध आयोजन

बीकानेर ब्रांच आईसीएआई द्वारा सीए डे 2025 21 जून से 1 जुलाई तक होंगे विविध आयोजन

बीकानेर ब्रांच ICAI द्वारा सीए डे 2025 का शुभारंभ प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ, 21 जून से 1 जुलाई तक होंगे विविध आयोजन
स्वच्छता, MSME सेमिनार, ब्लड डोनेशन से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक का भव्य कार्यक्रम तय

बीकानेर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस (CA Day) के उपलक्ष्य में 21 जून से 1 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का शुभारंभ 20 जून को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने मीडिया को बताया कि समाजहित, राष्ट्रसेवा और प्रोफेशनल जागरूकता को केंद्र में रखते हुए कुल 10 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला तय की गई है। 21 जून (शनिवार) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला उद्योग संघ, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में प्रातः 7 से 9 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। 22 जून (रविवार) को ‘Hour for Nation’ संस्था के साथ मिलकर संत फूलनाथ जी की बगीची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का निर्देशन सीए सुधीश शर्मा एवं सीए वसीम राजा करेंगे।

इसके बाद के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

25 जून: इंडोर गेम्स ब्रांच परिसर, शिवबाड़ी रोड पर
26 जून: फूड डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम अपना घर आश्रम में
27 जून: अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस के अवसर पर बीकानेर के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सेमिनार रविंद्र रंगमंच में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 600 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति संभावित है। इस आयोजन में CA, बैंकर्स, उद्यमी एवं युवा वर्ग आमंत्रित हैं।
28 जून: ‘स्टॉक मार्केट्स व स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स’ विषयक सेमिनार ICAI भवन, शिवबाड़ी रोड में आयोजित किया जाएगा। यह विशेष रूप से छात्रों के लिए रखा गया है जिसमें फैकल्टी के रूप में बीकानेर के जाने-माने फाइनेंशियल एक्सपर्ट सीए शशांक शेखर जोशी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।
29 जून: ब्लड डोनेशन कैंप ICAI भवन में
30 जून: ‘Pause, Reflect, Reset: Navigating Post Result Anxiety’ विषयक सेमिनार ICAI भवन में आयोजित किया जाएगा। यह सेमिनार भी छात्रों को ध्यान में रखकर रखा गया है, जिसमें जयपुर से विशेष रूप से आमंत्रित फैकल्टी सीए योगेश जांगिड़ विद्यार्थियों को परीक्षा पश्चात तनाव प्रबंधन पर मार्गदर्शन देंगे।

1 जुलाई (मंगलवार) को सीए दिवस पर भव्य आयोजन होंगे। सुबह ध्वजारोहण, सीनियर मेंबर्स का सम्मान तथा शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम ICAI भवन में ही संपन्न होगा।

प्रेस वार्ता में सीए मुकेश शर्मा (उपाध्यक्ष), सीए सुमित नवलखा (सचिव), सीए राजेश भूरा (कोषाध्यक्ष), सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा, और सीए मोहित बैद (कार्यकारिणी सदस्य) भी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने समाज व प्रोफेशन की दिशा में इन आयोजनों की उपयोगिता पर अपने विचार रखे।

ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने अंत में सभी शहरवासियों और सदस्यों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में भाग लें और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |