
नाबालिग की दुष्कर्म की फोटो खींच कर वायरल की धमकी देकर बनाया शारीरिक सबंध






बीकानेर। ननिहाल में रह रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला शनिवार रात को नोखा थाने में दर्ज किया गया। नाबालिग लडक़ी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वो बचपन से अपने ननिहाल में रह रही थी। करीब 2 साल पहले जब वो दोपहर को ननिहाल के घर में अकेली थी तो उसे अकेला देखकर नोखा के वार्ड नंबर एक राणोराव के पास निवासी सन्नी उर्फ ताराचन्द वाल्मीकि उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अपने मोबाइल से फोटो खींच लिए। जाते समय उसने धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो ये फोटो वायरल कर दूंगा। इसके बाद में कई बार फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए।
जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप
12 मई 2022 की रात्रि को सन्नी उसके ननिहाल के घर की छत पर आया और उसकी मांग में सिन्दूर भर कर कहा कि अब तुम मेरी पत्नी हो गई है और फिर शारीरिक सम्बन्ध बनाए। इसके बाद पीडि़ता अपने माता पिता के घर बीकानेर रहकर कक्षा 10 में प्रवेश लेकर अध्ययन करने लगी। इसके बाद ताराचंद ने एक बार फिर फोन कर उसे धमकी दी और नोखा आने को कहा। इसके बाद नोखा में वो ताराचंद के घर गई तो वहां ताराचंद की मां सन्तोष, पिता पुखराज और ताऊ नत्थाराम मिले तब उसने ताराचन्द द्वारा उसकी मांग में सिन्दूर भर कर शादी करने और उसके साथ बनाए शारीरिक संबंधों के बारे में बताया। इसके बाद इन सभी लोगों ने ताराचंद के खिलाफ कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। सूचना पाकर उसके माता पिता नोखा आए और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।


