तीस सितम्बर तक हर बीकानेर के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी, कल से विशेष अभियान

तीस सितम्बर तक हर बीकानेर के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी, कल से विशेष अभियान

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत बीकानेर के सभी पात्र बच्चों का वैक्सीनेशन तीस सितम्बर तक संपन्न करने का अभियान शुरू किया गया है। जिला प्रशासन ने इस काम में स्कूल संचालकों का सहयोग लिया है। शुक्रवार को कलक्टर सभागार में आयोजित बैठक में स्कूल संचालकों ने भी इस काम में सहयोग का आश्वासन दिया।

 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा विभाग व निजी शिक्षण संस्थान कोविड वैक्सीन से वंचित समस्त बच्चों को 30 सितंबर तक वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ये निर्देश दिए। शनिवार से 30 सितंबर तक इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी निजी शिक्षण संस्थान अपने यहां वंचित पात्र बच्चों की सूची बनाकर चिकित्सा विभाग को सूचित करें। विभाग द्वारा समन्वय करते हुए टीम भेजकर वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। कोविड का खतरा अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है , शहरी क्षेत्र में बच्चों में वैक्सीनेशन दर धीमी है, जिन निजी शिक्षण संस्थानों में वैक्सीन की दूसरी डोज बकाया है वे भी इस ओर विशेष ध्यान दें। 30 सितंबर को सभी शाला प्रधानों से शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लिया जाएगा। उन्होंने सरकारी स्कूलों में भी वंचित बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |