
खुद को पुराना परिचित बताकर क्यूआर कोड स्कैन करके हजारों रुपये की कर डाली ठगी






श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव गद्दरखेड़ा में क्यूआर कोड स्कैन करवाकर 44 हजार रुपए की ठगी करने का मामला समने आया है। ठगी करवाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पीडि़त का परिचित बताया। उसे विश्वास में लेकर उसके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा। आरोपी ने पीडि़त को बताया कि यह क्यूआर कोड स्कैन करने से उसके खाते में कुछ रुपए आ जाएंगे। पीडि़त आरोपी की बातों में आ गया तथा क्यूआर कोड स्कैन करते ही उसके खाते से रुपए निकल गए।
ये रहा मामला
सादुलशहर थाने में शनिवार रात करीब पौने दस बजे दर्ज मामले में पीडि़त धर्मेंद्र पुत्र धर्मपाल ने बताया कि वह गांव गद्दरखेड़ा का रहने वाला है। पांच अगस्त की रात उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे उसका परिचित राधेश्याम मीणा बताया। धर्मेंद्र ने बताया कि वह राधेश्याम मीणा को जानता है, ऐसे में उसने कॉल करने वाले पर विश्वास कर लिया। कॉल करने वाले ने उसे कहा कि उसे किसी व्यक्ति से पचास हजार रुपए लेने हैं। उसका कहना था कि उसका मोबाइल ठीक से चल नहीं रहा।
ऐसे में उसके खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे। आरोपी ने धर्मेंद्र को कहा कि वह उसे एक क्यूआर कोड भेज रहा है। वह उसे स्कैन कर ले। क्यूआर कोड स्कैन करने से वे रुपए उसके खाते में आ जाएंगे, जिसे बाद में वह पीडि़त से ले लेगा।
उसके थोड़ी देर बाद आरोपी ने धर्मेंद्र के मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा। जैसे ही धर्मेंद्र ने क्यूआर कोड को स्कैन किया उसके खाते से दो किस्तों में 44 हजार रुपए कट गए। पीडि़त ने जिस नंबर से कॉल आई थी। उस पर कॉल किया और रुपए कटने की जानकारी दी तो आरोपी ने ठगी करने की बात मान ली। सादुलशहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।


