
व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट मे व्यापारी स्वय ही निकाला आरोपी






श्रीडूंगरगढ़-। व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूट का मामला,
पुलिस ने किया पूरी घटना का पर्दाफाश, कर्ज के कारण बनाई थी मनगढ़त कहानी, व्यापारी भागीरथ घर से ही गाड़ी में डालकर ले गया था मिर्ची पाउडर, खुद की आंखों में मिर्ची डालकर रची 22 लाख लूट की कहानी, सीओ दिनेश कुमार, सीआई अशोक विश्नोई सहित पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से किया पूरे मामले का पटाक्षेप,
कल शाम को ठुकरियासर फांटे के पास हुई थी घटना, पुलिस ने भागीरथ को धारा 151 के तहत गिरफ्तार,


