अपने आपको अविवाहिता बता कर मेडिकल विभाग में पाई नौकरी जिसको पति बताया वह निकाला परिवादी का दामाद

अपने आपको अविवाहिता बता कर मेडिकल विभाग में पाई नौकरी जिसको पति बताया वह निकाला परिवादी का दामाद

बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने आप को अविवाहित बताते हुए मेडिकल विभाग में पहले नौकरीहथियाई। गौर करने वाली बात ये है कि इस युवती ने जिसको अपना पति बताया। वहीं परिवादी का दामाद निकला।इस आशय की रिपोर्ट हाऊसिंग बोर्ड झुंझुनूं निवासी शीशराम जाट पुत्र शिवकरण ने जेएनवी थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि खिरोड़ तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनूं निवासी मीना कुलदीप पुत्रीमोहनलाल रेगर ने मेडिकल विभाग में भर्ती के वक्त अपने आप को अविवाहित बताते हुए वर्ष 2022 में मेडिकल विभाग में नौकरी हथिया ली। जबकि वर्ष 2019 में उसकी एक बेटी हो रखी थी। इसनेवजावासुरोका मण्डोला तहसील चिड़ावा जिला झुंझुनूं निवासी चरणजीत को अपना पति बताया है। जबकि चरणजीत उसका दामाद है। चरणजीत की परिवादी की बेटी के साथ शादी हुई थी। आरोप है किचरणजीत ने बिना तलाक दिये ही दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने दोनों

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |