
होटल मे घुसकर की मारपीट ग्राहको को निकाली गालियां






बीकानेर। होटल में घुसकर मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में विनोबा बस्ती निवासी विजयकांत धारू ने भोमसिंह,मनोहरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भुट्टों के चौराहे पर न्यू हवेल होटल में 5 मार्च की रात को पौने नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरेापी होटल में घुसे। इसी दौरान आरोपियों ने हॉल के अंदर बैठे ग्राहकों को गालियां निकालनी शुरू कर दी।


